nageshwargoushala

Organization

Welcome to the Nageshwar Goushala

नीट हाउस (गोशाला) गाय संतान - 305

गायों की संख्या – 264

बछड़ा – 21

सांड – 20

हमारे पास स्वच्छ, सुंदर वातावरण में 500 गायों की देखभाल करने की योजना है। वर्तमान में धन की कमी के कारण, उन्हें टिन शेड के तहत आश्रय दिया जाता है ।

संस्थान की भावी योजना-

1. प्राकृतिक चिकित्सालय अनुमानित खर्च 25 लाख –  प्राकृतिक चिकित्सालय में जर्जर शरीर का काया कल्प किया जायेगा। एकान्त वातावरण में असाध्य रोगो को दुर करने के लियेसभी प्रकार की व्यवस्था इस चिकित्सालय में की जायेगाी । योग, प्रणायाम, योग क्रियाए,विभिन्न प्राकृतिक विधियों के अशक्त शरीर को पुनर्जीवन प्रदान करनें के लिये समस्त सुविधाएॅ यहॉ जुटाई जायेगी। इस भवन में 100 महिला पुरूष रह सकेगें एक एम्बुलेंस खरीदकर क्षैत्र में मासिक शिविर आयोजित करना भी मुख्य रहेगा जिससे सभी स्वस्थ रह सके ।

2. चल चिकित्सालय अनुमानित खर्च 25 लाख – 
एक एम्बुलेंस खरीदकर क्षैत्र में मासिक शिविर आयोजित करना भी मुख्य रहेगा जिससे सभी स्वस्थ रह सके ।

3 पंच गव्य गो विज्ञान अनुसंधान केन्द्र एवं निर्माण शाला अनुमानित 25 लाख –
संस्थान के द्वारा दो मंजिला भवन का निर्माण किया जायेगा जहॉ गोबर , गो मुत्र, दूध ,छाछ ,व घी से मनुष्य पर होने वाले परिणाम एवं इसके औषधीय गुणो पर निरन्तर शोध के अनुरूप औषधियों का निर्माण किया जायेगा।इन कक्षो में विभिन्न आधुनिक वैज्ञानिक अनुसंधान एवं विभिन्न निर्दोष उपकरणों के माध्यम से औषधियों का निर्माण किया जायेगा।आवश्यक जडी बुटी व अन्य सामग्री का भंडारण भी इन्ही कक्षों में होगा इनकी लागत आयेगी जिसे आपके नाम से ही संचालित किया जायेगा।

3 वानप्रस्थाश्रम वृधाश्रम – अनुमानित 25 लाख
3 विकलॉगों के प्रशिक्षण एवं पुर्नवास केन्द्र – 10 लाख
4 नशा मुक्ति केन्द्र की स्थापना 10 बेड – 8 लाख
5 कम्प्युटर शिक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र का संचालन – 5 लाख

गौ माता धर्म पुत्र बने - मान्यवर सालाना
एक गोवंश की सेवा समर्पण राशि 21000/