nageshwargoushala

Upcoming Programs

Welcome to the Nageshwar Goushala

1. चल चिकित्सालय एवं प्राकृतिक चिकित्सालय - 55 लाख

प्राकृतिक चिकित्सालय में जर्जर शरीर का काया कल्प किया जायेगा। शान्त वातावरण में असाध्य रोगो को दुर करने के लिये सभी प्रकार की व्यवस्था इस चिकित्सालय में की जायेगाी । योग, प्रणायाम, योग क्रियाए,विभिन्न प्राकृतिक विधियों के अशक्त शरीर को पुनर्जीवन प्रदान करनें के लिये समस्त सुविधाएॅ यहॉ जुटाई जायेगी। इस भवन में 50 महिला पुरूष रह सकेगें  एक एम्बुलेंस खरीदकर क्षैत्र में मासिक शिविर आयोजित करना भी मुख्य रहेगा जिससे सभी स्वस्थ रह सके – अनुमानित खर्च  25 लाख।

2. पंच गव्य गो विज्ञान अनुसंधान केन्द्र एवं निर्माण शाला - 40 लाख

संस्थान के द्वारा दो मंजिला भवन का निर्माण किया जायेगा जहॉ गोबर , गो मुत्र, दूध ,छाछ ,व घी से मनुष्य पर होने वाले परिणाम एवं इसके औषधीय गुणो पर निरन्तर शोध के अनुरूप औषधियों का निर्माण किया जायेगा।इन कक्षो में विभिन्न आधुनिक वैज्ञानिक अनुसंधान एवं विभिन्न उपकरणों के माध्यम से औषधियों का निर्माण किया जायेगा।आवश्यक जडी बुटी व अन्य सामग्री का भंडारण भी इन्ही कक्षों में होगा इनकी लागत अनुमानित 20 लाख आयेगी जिसे आपके नाम से ही संचालित किया जायेगा।

3. वानप्रस्थाश्रम वृधाश्रम - 35 लाख

गो सेवा के साथ साथ वृद्व सज्जनो को पारिवारिक व प्राकृतिक वातावरण में रख कर उन्हे आत्मीय आनन्द प्रदान करना । जिसमे 50 वृद्व सज्जन रह सके इसके लिये अनुमानित ।

4. नशा मुक्ति केन्द्र की स्थापना 10 बेड - 25 लाख

भुमि दान:-पशुधन को  हरी घास उपलब्ध कराने के लिए 6 बिघा जमीन की आवश्यकता है जहां रचका ज्वार बाजरा बोया जायेगा जिससें गोवंश को हरी घास हमेशा उपलब्ध रहेगी। इसकी कीमत 24 लाख रुपये होगीद्य इसमे एक से अधिक दाता बनकर राशि प्रदान कर सकते है।

 

अंधे बिमार विकलांग पशु धन को अलग रखने के लिये टीन शेड बनाया जाना है । अलग रख कर व्यवस्थित चिकित्सा आदि की जा सके । इस हेतु 5 सिंगल शेड प्रस्तावित है साइज 25 : 15 रहेगी लागत 51000/ रूपया।

5. भूमि दान 6 बीघा प्रति बीघा 6 लाख

एम्बुलेन्स

माननीय गौशला में विषेष रूप से विमार अपंग दुर्घनाग्रस्त पशु धन को लाने लेजाने के लिये व अगर हमारे पास एम्बुलेन्स वाहन हो तो क्षैत्र में निःषुल्क पशु चल चिकित्सा षिविर आयोजित कर पशुधन को स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया जा सकता है। हमने विगत वर्षो में अपने स्तर से कई षिविर आयेजित किये है। एम्बुलेंस आप ही खरीद कर उपलब्ध करवा दे तो बहुत उपकार होगा । यह अहमदाबाद तैयार होती है वाहन सहित लगभग 13.50 लाख में खर्च आता है। वाहन पर आप का नाम लिखा रहेगा।

बिमार विकलांग गोवंश् के लिये टीन शेडः-

गौषाला मे प्रायः कमजोर बिमार विकलांग पशु धन का आना रहता है। उन्हे अलग रखने की जरूरत रहती है। अलग नही रखने से उनकी चिकित्सा सेवा व सार सम्भाल व्यवस्थित नही हो पाती। अतः इन के लिये अलग शेड की आवष्यकता जिसे चिकित्सा सुविधा उपलब्ध रह सके । जो पुर्ण रूप से कवर्ड हो। साइज 100़ ग 40 लागत लगभग 8 लाख।