What We Do
Welcome to the Nageshwar Goushala
सेवा के कदम
माननीय श्री गौशाला द्वारा आप सभी से प्राप्त सहयोग से बिमार विकलांग असहाय पशु धन की सेवा मे सहभागी बन रहे है मान्यवर ये सभी असहाय जीव आपको आशा भरी निगाह से निहार रहे है। हमारे द्वारा क्षैत्र मे निःशुल्क पशु चिकित्सा आयोजित पशुधन व पालको को लाभ प्रदान किया। यह प्रथम गौशाला है जो गौशाला के अलावा बाहर शिविर आयोजित करती है।
पौध रोपण
हमारे द्वारा गौशाला व आस पास हरा भरा रखने के लिये पौध रोपण किया गया
पक्षी सेवा
गो सेवा के साथ पक्षी सेवा के क्षैत्र में विगत 4 वर्षो से पक्षीयो के लिये परिण्डे , चुगा पात्र व घौषले लगाये गये । हमने 4000 परिण्डे 100 चुगा पात्र व 50 घोषले लगाये गये।
मुफ्त चिकित्सा शिविर
श्री नागेश्वर परनाथनाथ नीट हाउस (गोशाला) और पशुपालन विभाग ने खुर्पाका, मोहापाका इत्यादि के इलाज के लिए जनजातीय उन्मुख सवाना, मोतिदा, धावाडिया, सिंहद पंचायत आदि में एक चिकित्सा शिविर की व्यवस्था की जाती हैं।
मुफ्त बैलों का आवंटन
पुलिस ने गायों को पकड़ लिया और नीट हाउस (गोशाला) को चार्ज किया जो गुजरात में तस्करी करके संचरण में थे। इन गायों को 2-3 महीने तक रखा गया था और उसके बाद उन्हें 10 / - के हलफनामे के प्रभारी नि: शुल्क आवंटित किया गया था, ताकि किसानों को लाभ मिले।
गौ (गीर नस्ल) संवर्धन केंद्र
निरंतरता में, दान लाभकारी ने गीयर प्रजातियों की 10 गायों को खरीदा। इनमें से सुमित्रा देवी बागदिया ने 7 खरीदे, मालेगांव से केसरचंद जी मेहता, दुबई से ईश्वर तारचंद मंगलानी, बहरीन से अरुण मंडाना, देहरादून के ओम जी कपूर, कोलकाता से रामावतर जी अग्रवाल और नई दिल्ली के रोशन लाल जी जैन ने 1 प्रत्येक को खरीदा। इन गायों के दूध से 6 से 7 हजार का राजस्व एकत्र किया जाता है, जिनमें से गाय देखभाल करने वालों और चिकित्सा सहायता के खर्चों को संभाला जाता है