Organization
Welcome to the Nageshwar Goushala
नीट हाउस (गोशाला) गाय संतान - 305
गायों की संख्या – 264
बछड़ा – 21
सांड – 20
हमारे पास स्वच्छ, सुंदर वातावरण में 500 गायों की देखभाल करने की योजना है। वर्तमान में धन की कमी के कारण, उन्हें टिन शेड के तहत आश्रय दिया जाता है ।
संस्थान की भावी योजना-
2. चल चिकित्सालय अनुमानित खर्च 25 लाख –
एक एम्बुलेंस खरीदकर क्षैत्र में मासिक शिविर आयोजित करना भी मुख्य रहेगा जिससे सभी स्वस्थ रह सके ।
3 पंच गव्य गो विज्ञान अनुसंधान केन्द्र एवं निर्माण शाला अनुमानित 25 लाख –
संस्थान के द्वारा दो मंजिला भवन का निर्माण किया जायेगा जहॉ गोबर , गो मुत्र, दूध ,छाछ ,व घी से मनुष्य पर होने वाले परिणाम एवं इसके औषधीय गुणो पर निरन्तर शोध के अनुरूप औषधियों का निर्माण किया जायेगा।इन कक्षो में विभिन्न आधुनिक वैज्ञानिक अनुसंधान एवं विभिन्न निर्दोष उपकरणों के माध्यम से औषधियों का निर्माण किया जायेगा।आवश्यक जडी बुटी व अन्य सामग्री का भंडारण भी इन्ही कक्षों में होगा इनकी लागत आयेगी जिसे आपके नाम से ही संचालित किया जायेगा।
3 वानप्रस्थाश्रम वृधाश्रम – अनुमानित 25 लाख
3 विकलॉगों के प्रशिक्षण एवं पुर्नवास केन्द्र – 10 लाख
4 नशा मुक्ति केन्द्र की स्थापना 10 बेड – 8 लाख
5 कम्प्युटर शिक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र का संचालन – 5 लाख